UPI New Rules: 15 सितंबर से बदल जाएंगे UPI ट्रांजैक्शन के ये नियम

15 सितंबर UPI नए नियम: UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अगर आप भी फोनपे, पेटीएम या गूगल पे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यहां जानें क्या बदलाव हुए हैं। NPCI ने बड़े ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ा दी है। ये नियम 15 सितंबर, 2025 से लागू होंगे। इन नए नियमों के तहत, उपभोक्ता अब एक दिन में 10 लाख तक भुगतान कर सकते हैं।

UPI New Rules: 15 सितंबर से बदल जाएंगे UPI ट्रांजैक्शन के ये नियम

UPI New Rules: आप जिसे भी देखेंगे वो लगभग हर कोई इस समय में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करता है। अब लोग कैश की जगह यूपीआई से पेमेंट करते हैं।

ऐसा करना आसान भी है क्योंकि आप अपने मोबाइल से ही यूपीआई एप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इससे कैश कैरी करने की झंझट भी नहीं रहती है, लेकिन अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आपको 15 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए नियमों के बारे में जानना चाहिए।

UPI में क्या-क्या बदल जाएगा 15 सितंबर से?

नंबर 1

NPCI यानी National Payment Corporation Of India ने हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। इसकी लिमिट को अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है, जो पहले 2 लाख रुपये (एक ट्रांजैक्शन) रुपये तक होती थी।

नंबर 2

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं या ईएमआई आदि भरते हैं, तो आपके लिए भी बदलाव हुए हैं। अब क्रेडिट कार्ड, बिल पेमेंट और ईएमसाई की एक पेमेंट 5 लाख रुपये की की जा सकेगी। जबकि, ईएमआई के लिए डेली लिमिट 10 लाख और क्रेडिट कार्ड की डेली लिमिट 6 लाख रुपये होगी।

नंबर 3

15 सितंबर से 24 घंट में कुल ट्रांजैक्शन की लिमिट को 10 लाख रुपये कर दिया गया है। जबकि, गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस और टैक्स पेमेंट्स के लिए लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख किया गया है। ये लिमिट पहले 1 लाख रुपये थी।

नंबर 4

ट्रैवल बुकिंग की लिमिट को भी बढ़ाया गया है और इसमें ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 15 सितंबर से अगर आप ट्रैवल बुकिंग करते हैं तो आप 5 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे जिसकी डेली ट्रांजैक्शन लिमिट 10 लाख रुपये होगी।


Visit now: https://autotechbiz.in/utility/upi-new-rules-effective-from-15-september-2025-upi-rule-badal-rahe-hain/

Comments

Popular posts from this blog

जियो के 9 साल पूरे होने पर ग्राहकों को कंपनी का तोहफा

Maruti Escudo कल होगी लॉन्‍च, क्‍या होगी EV या फिर ICE सेगमेंट में मचाएगी धमाल

September Bank Holidays 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें अपने शहर की बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट